पढ़ने के लिए दिमाग को मोटिवेट करें |
script async
src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1054933219366863
इन्सान का माइंड बहुत ज्यादा पावरफुल होता है। वो हर उस काम को करने में बहाना
बनाएगा जिसमें उसको एफर्ट लगाना पड़ता है। चाहे वो काम सही हो या फिर गलत हो अच्छा
हो या फिर बुरा हो कोई भी चीज़ हो फर्क नहीं पड़ता ।अगर एफर्ट लगाना पड़ रहा है तो
आपका माइंड बहाने बनाएगा ही बनाएगा। पढ़ने में एफर्ट लगाना पड़ता है इसलिए हमारा
माइंड बहाने की पूरी लिस्ट हमारे सामने रख देता है। की सुबह जल्दी उठकर इसलिए नहीं
पढ़ सकता की रात को लेट सोये थे तो क्यों सोये थे किसने कहा था रात को लेट सोने के
लिए। और जब हम दिन में पढने बैठते है तो भूख लगने लगती है और भूखे पेट पढ़ाई होती
नहीं है तो फिर हम खाना खाते है और इतना खा लेते है की फिर तो और पढाई नहीं होती
फिर हम सोचते है की पढाई में तो मन लग नहीं रहा है एक काम करता हु थोड़ा सा मूड
फ्रेश कर लेता हु और मोबाइल वगैरा चला लेता हु और मूड फ्रेश होने के बजाये मूड और
ज्यादा ख़राब हो जाता है जब पता चलता है की हमारा बहुत ज्यादा टाइम वास्ते हो चूका
है सोशल मीडिया चलने में। माइंड के पास में जब भी चॉइस होती है या तो वो काम करो जो
अभी इसी वक़्त तुम्हारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है या फिर वो काम करो जिसमें तुम्हे
बहुत ज्यादा मजा आता है। तो माइंड वही करेगा जिसमें उसको बहुत ज्यादा मजा आता है।
और जिस काम में तुमको जितना ज्यादा मजा आता है वह पर तुम्हारा कंसंट्रेशन का लेवल
इतना ज्यादा होता है जिसका कोई लिमिट नहीं। बहुत सारे लोग कहते है मेरी कंसंट्रेशन
लेवल वीक है मेरा दिमाग कमजोर है। कोई दिमाग कमजोर नहीं होता ये देखो की मुझे सबसे
ज्यादा मजा किस काम को करने मेंआता है वहां पर तुम्हारा फोकस उतना ही ज्यादा होता
है और इतना होता है जिसकी कोई लिमिट नहीं तो यहाँ पर सीढ़ी सी बात ये निकलकर आयी की
अगर आप अपने माइंड के हिसाब से चले तोआपके माइंड आपको बर्बाद कर के रख देगा।
क्योंकि माइंड तो वही चूसे करेगा न जिसमें उसको मजा आता है जिससे डोपामाइन रिलीज़
होते रहे। और मजा हमेशा गलत चीज़ो में आता है काफी के कुछ ऐसे फ्रेंड्स होंगे जिनमें
से कुछ आगे निकल जायेंगे और कुछ लोग जहा पर है वही रह जायेंगे। लेकिन आज तो आप सब
सेम लेवल पर हो तम्हे लगता है तुम्हारे सामने रखी 10 किताबें तुम्हारी दुश्मन है।
दुनिया में सबसे मुश्किल काम है अपने बच्चो की लाइफ के लिए खुद के सपनो का गला घोट
देना। असलियत तो ये है की पेरेंट्स को मालूम ही नहीं होता की जितनी वो मेहनत कर रहे
है उतना उनका लड़का मेहनत करता ही नहीं। इससे भी ज्यादा मुश्किल काम है की एक बचे
को खेती और मजदूरी कर के उसके सपनो को पूरी करना वो बिलकुल नहीं चाहते की जो वो कर
रहे है वोही उनके बचे करें। जितना वो तुम पे भरोसा करते है क्या तुम भी अपने इरादों
पे उतना भरोसा नहीं कर सकते । एक बात हमेशा याद रखना राजा बनने के लिए भिखारियों की
तरह मेहनत करनी होती है। हमेशा कहते रहते हो कल से पढ़ लेंगे इस जवाब से लगता है
अभी कच्चे घड़े हो तुम अभी जिंदगी ने तुम्हे पकाया नहीं बारिश आएगी बह जाओगे
क्योंकि जिंदगी की आग एक बार जिसको पका देती है वो कभी कल आने की बात नहीं करते
इंसान भविष्य में आने वाले कल की कल्पना कर के सिर्फ आज खुश होता है जबकि वो ये
नहीं सोचता की आज वो कुछ करेगा तभी तो कल वैसा होगा जो कल बीत गया वो ही तो आज बना
है वो भी एक समय पर कल था । तुम्हारे मां बाप जीने मरने को तैयार है और तुम सिर्फ
अपने लिए कुछ देर बैठ के पढ़ने के लिए तैयार नहीं हो सिर्फ बेवकूफों की तरह सोशल
मीडिया पर ज्ञान का कचड़ा सुनते रहते हो लेकिन असली ज्ञान को देखते भी नही चीज़े
ऐसे काम नहीं करेंगी। पढ़ने में मन नहीं लगता तो कोई कमजोरी ढूंढो जिसके लिए तुम
मजबूर हो जाओ पढ़ने के लिए मुझे लगता है मां बाप से बड़ी कोई कमजोरी नहीं तो सोशल
मीडिया डिलीट कर के कॉमेंट करो की मैने डिलीट कर दिया और किताब उठाओ और आगे बढ़ो।
Comments
Post a Comment