Posts

Showing posts from March, 2024

पढ़ने के लिए दिमाग को मोटिवेट करें |

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1054933219366863 इन्सान का माइंड बहुत ज्यादा पावरफुल होता है। वो हर उस काम को करने में बहाना बनाएगा जिसमें उसको एफर्ट लगाना पड़ता है। चाहे वो काम सही हो या फिर गलत हो अच्छा हो या फिर बुरा हो कोई भी चीज़ हो फर्क नहीं पड़ता ।अगर एफर्ट लगाना पड़ रहा है तो आपका माइंड बहाने बनाएगा ही बनाएगा। पढ़ने में एफर्ट लगाना पड़ता है इसलिए हमारा माइंड बहाने की पूरी लिस्ट हमारे सामने रख देता है। की सुबह जल्दी उठकर इसलिए नहीं पढ़ सकता की रात को लेट सोये थे तो क्यों सोये थे किसने कहा था रात को लेट सोने के लिए। और जब हम दिन में पढने बैठते है तो भूख लगने लगती है और भूखे पेट पढ़ाई होती नहीं है तो फिर हम खाना खाते है और इतना खा लेते है की फिर तो और पढाई नहीं होती फिर हम सोचते है की पढाई में तो मन लग नहीं रहा है एक काम करता हु थोड़ा सा मूड फ्रेश कर लेता हु और मोबाइल वगैरा चला लेता हु और मूड फ्रेश होने के बजाये मूड और ज्यादा ख़राब हो जाता है जब पता चलता है की हमारा बहुत ज्यादा टाइम वास्ते हो चूका है सोशल मीडिया चलने में।...