Weather Report:- अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मानसून के अंतिम चरण की बारिश का दौर अब भी जारी है।  उत्तर और दक्षिण के कई राज्यों में अभी भी जमकर बदरा बरस रहे हैं। IMD ने आज भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।


मानसून के दूसरे चरण की बारिश धीरे-धीरे कई राज्यों में जहां कम होती जा रही है वहीं कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां अभी भी आसमानी आफत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर और दक्षिण के कई राज्यों में अभी भी जमकर बारिश हो रही है। इतना ही नहीं कई ऐसे इलाकें हैं जो कि बाढ़ के चपेट में आ गए हैं।इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी |
मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई जगहों में आज से अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिख सकता है।
महाराष्ट्र, गुजरात , बिहार  समेत इन राज्यों में भी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों के लिए मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी बिहार, उत्तर प्रदेश,  पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां अगले तीन दिनों तक अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यूपी के सहारनपुर में बाढ़ में बही कार, महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सिद्धपीठ शांकभरी देवी में आई बाढ़ में देवी दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की कार बहने से महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी दो बेटियां को सुरक्षित बचा लिया गया। महिला की मौत से दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि तीसरी बेटी की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेंगलुरु में बाढ़ से बुरा हाल
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अगस्त के आखिरी सप्ताह और सितंबर के पहले सप्ताह में औसत से सात गुनी बारिश हुई है। अब तक इस जानलेवा बारिश में  123 लोगों की मौत हो चुकी है।


Comments

Popular posts from this blog

बाथरूम में नहाने जा रही थी महिला, तभी बाथटब में दिखा 12.5 फीट लंबा अजगर, फिर जो हुआ...

Family May Take Form Of Unmarried Partners, Queer Relationships: Court

Tuticorin And Jayalalithaa Death Inquiry Commission Reports To Be Tabled In TN Assembly