T20 वर्ल्ड कप की टीम के ऐलान के तुरंत बाद भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास, 'मुझे अफसोस रहेगा कि..
सोमवार, 12 सितंबर को एक तरफ जहां टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar pandey) ने इंटरनेशनल क्रिकेट औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ईश्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. अपने पोस्ट में तेज गेंदबाज ने लिखा कि, 2007 से शुरू हुई यह यात्रा शानदार रही, मैंने मैदान पर इसका भरपूर आनंद लिया.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में Ishwar Pandey को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पांडे ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि, उन्हें अफसोस है कि वो भारत के लिए नहीं खेल पाए, तेज गेंदबाज ने इमोशनल होते हुए लिखा, 'मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था, जो मेरे लिए गर्व की बात थी, लेकिन इस बात का दुःख रहेगा कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल पाया|
भले ही ईश्वर को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा रहे. उन्हें 25 आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला, इस दौरान उन्होंने कुल 18 विकेट लिए. इसके साथ-साथ 73 फर्स्ट क्वलास मैच में 263 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 63 विकेट दर्ज है. टी-20 क्रिकेट में ईश्वर ने 71 मैच खेले और इस दौरान 68 विकेट लेने में सफल रहे थे.
Comments
Post a Comment