PAK vs AFG Asia Cup 2022: टीम इंडिया एशिया कप से बाहर, अब पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होगा फाइनल मुकाबला |

 

एशिया कप में बुधवार (7 सितंबर) को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पराजित कर दिया है. पाकिस्तान की जीत के साथ ही टीम इंडिया का एशिया कप 2022 में पहुंचने का सपना टूट गया है. अब 11 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा.




टीम इंडिया एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है. बुधवार को शारजाह में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की जीत के साथ ही अफगानिस्तान और भारत दोनों का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. अब 11 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है. वैसे अभी भी सुपर-चार के दो मैच बचे हुए हैं लेकिन दोनों टीमों का फाइनल खेलना तय है.

भारतीय टीम अब 8 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले सुपर-चार के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा भी देती है तो वह दो अंकों तक ही पहुंच पाएगी. यानी कि प्वाइंट्स के मामले में भारत अब पाकिस्तान और श्रीलंका को किसी हालत में नहीं पछाड़ सकता है. पाकिस्तान और श्रीलंका के चार-चार अंक हैं.

130 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पहले ओवर में ही कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया. इसके बाद 50 रनों के भीतर ही पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के विकेट भी गंवा दिए. लेकिन इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के बीच हुई 42 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तानी पारी को ट्रैक पर लौटाया.

आखिरी ओवर में नसीम ने बल्ले से किया कमाल इफ्तिखार अहमद ने 30 और शादाब खान ने 36 रनों की पारी खेली. इफ्तिखार अहमद के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवा दिया जिससे उसका स्कोर 8 विकेट पर 110 रन हो गया. इसके बाद आसिफ अली भी कुछ बड़े हिट मारकर आउट हो गए. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन बनाने थे लेकिन नसीम शाह ने पहली दो बॉल पर छक्का लगाकर मैच समाप्त कर दिया.
राशिद खान ने बचाई लाज :-बाद में अजमतुल्लाह ओमरजाई और राशिद खान की जोड़ी ने इसके बाद आखिरी तीन ओवर में 24 रन जोड़े जिससे अफगानिस्तान छह विकेट पर 129 रन तक पहुंच सका. राशिद 18 और ओमरजाई 10 रन पर नाबाद रहे. हारिस रउफ दो विकेट्स के साथ पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और शादाब खान को एक विकेट मिला.

Comments

Popular posts from this blog

Tuticorin And Jayalalithaa Death Inquiry Commission Reports To Be Tabled In TN Assembly

बाथरूम में नहाने जा रही थी महिला, तभी बाथटब में दिखा 12.5 फीट लंबा अजगर, फिर जो हुआ...

The Kapil Sharma Show:-चंदन प्रभाकर ने बताया क्यों छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान