पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे LOC के पास रह रहे ये खास लोग, सेना करती है तैयारी |
पाकिस्तान सरहद पर लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है. उसकी इन साजिशों को विफल करने के लिए सीमा पर जवान तैनात हैं. बीएसएफ और सेना मिलकर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करती रहती है. लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ एक और पहल चल रही है. दरअसल नियंत्रण रेखा के पास मौजूद गांवों और इलाकों में ग्राम सुरक्षा समिति और ग्राम सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी गई है. सेना इन लोगों को ट्रेनिंग मुहैया कराती है और ये लोग पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रखकर उसे नाकाम करते हैं. इनमें सीमा पर होने वाली घुसपैठ भी शामिल है.
एलओसी से सटे इलाकों में ग्राम सुरक्षा समिति (वीडीसी) और ग्राम सुरक्षा गार्ड (वीडीजी) सेना की आंख और कान का काम कर रहे हैं. सेना का भी सहयोग इन सभी सदस्यों को मिल रहा है ताकि मिलकर आतंकवाद से मुकाबला किया जा सके. एलओसी के नोशेरा सेक्टर में भारतीय सेना समय समय पर इन लोगों को ट्रैनिंग मुहैया करवाती है. ताकि ये लोग चुस्त दुरस्त रहें और नए हथियारों के बारे में भी जानें.
Comments
Post a Comment