पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे LOC के पास रह रहे ये खास लोग, सेना करती है तैयारी |

पाकिस्तान सरहद पर लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है. उसकी इन साजिशों को विफल करने के लिए सीमा पर जवान तैनात हैं. बीएसएफ और सेना मिलकर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करती रहती है. लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ एक और पहल चल रही है. दरअसल नियंत्रण रेखा के पास मौजूद गांवों और इलाकों में ग्राम सुरक्षा समिति और ग्राम सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी गई है. सेना इन लोगों को ट्रेनिंग मुहैया कराती है और ये लोग पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रखकर उसे नाकाम करते हैं. इनमें सीमा पर होने वाली घुसपैठ भी शामिल है.


एलओसी से सटे इलाकों में ग्राम सुरक्षा समिति (वीडीसी) और ग्राम सुरक्षा गार्ड (वीडीजी) सेना की आंख और कान का काम कर रहे हैं. सेना का भी सहयोग इन सभी सदस्यों को मिल रहा है ताकि मिलकर आतंकवाद से मुकाबला किया जा सके. एलओसी के नोशेरा सेक्टर में भारतीय सेना समय समय पर इन लोगों को ट्रैनिंग मुहैया करवाती है. ताकि ये लोग चुस्त दुरस्त रहें और नए हथियारों के बारे में भी जानें.

राइफल भी है मुहैया, सेना की करते हैं मदद :-

हालांकि इन सभी के पास 303 (थ्री नट थ्री) राइफल हैं, जो बहुत ही कारगर मानी जाती हैं. इन लोगों को हथियार चलाने से लेकर घात लगाकर हमला करने की ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाती है ताकि ये लोग समय आने पर आतंकियों का डटकर मुकाबला कर सकें. इन लोगों को पूर्व सैनिकों की भी काफी मदद मिलती है. क्योंकि वे लोग पहले ही सेना में ये काम कर चुके हैं.

ऑपरेशन कांची लॉन्च:-

वीडीसी में बहुत से लोग सेना से रिटायर होकर आए हैं. भारत पाकिस्तान के बीच मौजूद नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने ऑपरेशन कांची लांच किया हुआ है, जिसके चलते सेना ने आतंकियों की घुसपैठ पर लगाम लगाई है. पिछले महीने दो आतंकियों को मारने के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए और एक जिंदा फिदायीन गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशें तेज की हैं. इसी के चलते अब सेना आम लोगों को भी साथ लेकर काम कर रही है. इसमें वीडीसी का अहम रोल है ताकि आतंकी अगर किसी गुप्त रास्ते से घुसपैठ में सफल हो जाए तो गांवों के भीतर ये टीम उनसे मुकाबला कर सकें |

Comments

Popular posts from this blog

Why Noida Supertech Twin Towers Are Being Demolished? Know Details

Noida Supertech Twin Towers Demolition Live Updates: Dust settles on 9-year battle, Noida twin towers are gone

Family May Take Form Of Unmarried Partners, Queer Relationships: Court