iPhone 14 सीरीज की बैटरी क्षमता का हुआ खुलासा, जानें iPhone 13 से कम है या ज्यादा |

 

iPhone 14 सीरीज में बैटरी कैसी होगी इसका खुलासा एक रिपोर्ट के अनुसार हो गया है। आईफोन की कथित बैटरी कैपेसिटी से पता चलता है कि iPhone 14 और iPhone 14 Pro में मामूली बढ़त होगी। वहीं iPhone 14 Pro Max में मामूली कमी हो सकती है। बीते हफ्ते आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया गया था। iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max ग्लोबली प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

एक चीनी रेगुलेटरी का हवाला देते हुए Mac rumors की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि iphone 14 में 3,279mAh की बैटरी है, iPhone 14 Plus में 4,325mAh की बैटरी है, iPhone 14 Pro में 3,200mAh की बैटरी है और iPhone 14 Pro Max में 4,323mAh की बैटरी है।

आपको बता दें कि Apple ऑफिशियली प्रत्येक मॉडल की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं करता है। थर्ड-पार्टी टियरडाउन आमतौर पर iPhone मॉडल की बैटरी कैपेसिटी की जानकारी देते हैं। Apple दावा करता है कि iPhone 14 सीरीज बीते साल के iPhone मॉडल के मुकाबले में ज्यादा रन टाइम प्रदान करेगी। जबकि Apple का कहना है कि iPhone 14 Plus में अब तक की आईफोन की सबसे अच्छी बैटरी है।

रिपोर्ट में कथित बैटरी कैपेसिटी का मुकाबला पुरानी आईफोन सीरीज से किया गया है। iPhone 13 mini में 2,406mAh की बैटरी है, iPhone 13 में कथित तौर पर 3,227mAh की बैटरी है, iPhone 13 Pro में 3,095mAh की बैटरी है और टॉप वेरिएंट iPhone 13 Pro Max में 4,352mAh की बैटरी दी गई है। iPhone 14 Pro Max को छोड़कर, iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल्स में अपने पुराने मॉडल्स की तुलना में बड़ी बैटरी है। टॉप वेरिएंट की बैटरी कैपेसिटी में कथित रूप से मामूली कटौती की गई है।

वैसे देखा जाए तो ये नंबर्स उतना ज्यादा मायने नहीं रखते हैं, क्योंकि वर्तमान में ओईएम अब बैटरियों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सॉफ्टवेयर कस्टमाइजेशन पर ध्यान देते हैं। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी को जल्दी चार्ज कर सकता है। Apple ने 'फार आउट' लॉन्च इवेंट में बताया कि iPhone 14 सीरीज के फोन अपने पुराने मॉडल्स की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Tuticorin And Jayalalithaa Death Inquiry Commission Reports To Be Tabled In TN Assembly

The Kapil Sharma Show:-चंदन प्रभाकर ने बताया क्यों छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

बाथरूम में नहाने जा रही थी महिला, तभी बाथटब में दिखा 12.5 फीट लंबा अजगर, फिर जो हुआ...