बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट, खुलते ही लुढ़के
घरेलू बाजार पिछले दो सप्ताह से गिरावट का शिकार है. पिछले महीने के आखिरी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 812 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.पिछले सप्ताह सेंसेक्स करीब 30 अंक के नुकसान में रहा था. इस सप्ताह की बात करें तो बाजार एक और गिरावट की ओर अग्रसर है. मंगलवार को बाजार काफी वोलेटाइल रहा था.
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट (Global Market) में जारी गिरावट के बीच घरेलू बाजार को भी संभलने का कोई मौका नहीं मिल रहा है. पिछले दो सप्ताह से बना प्रेशर अभी भी कायम है. आज बुधवार को इस कारण सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) ने कारोबार की शुरुआत ठीक-ठाक नुकसान के साथ की. बाजार में बैंकिंग (Banking), फाइनेंशियल (Financial) और टेक (Tech) स्टॉक्स में बिकवाली देखी जा रही है.
प्री-ओपन सेशन में इतनी गिरावट:-घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में ही काफी गिरा हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 58,800 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 140 अंक गिरकर 17,500 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 185.5 गिरकर 17,489.5 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 58,846 अंक के पास कारोबार कर रहा था
02 सप्ताह से गिरा हुआ है बाजार :-घरेलू बाजार पिछले दो सप्ताह से गिरावट का शिकार है. पिछले महीने के आखिरी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 812 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. पिछले सप्ताह सेंसेक्स करीब 30 अंक के नुकसान में रहा था. इस सप्ताह की बात करें तो बाजार एक और गिरावट की ओर अग्रसर है. मंगलवार को बाजार काफी वोलेटाइल रहा था. मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 48 अंक गिरकर 59,196 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 10 अंक के नुकसान के साथ 17,655 अंक पर रहा था.
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट :-मंगलवार को अमेरिकी बाजार में फिर गिरावट देखने को मिली. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.74 फीसदी की गिरावट रही थी. एसएंडपी 500 में में (S&P 500) 0.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. आज बुधवार के कारोबार में एशियाई बाजार भी गिरे हुए हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 0.95 फीसदी के कर रहा है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 1.69 फीसदी की गिरावट आई हुई थी. चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.01 फीसदी गिरा हुआ है.

Comments
Post a Comment