बेगूसराय कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, चारों आरोपी अरेस्ट; चलाई थीं दनादन गोलियां |

बेगूसराय गोलीकांड:- बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में चर्चित गोलीकांड (Shooting Incident) के मामले में आज (शुक्रवार को) बड़ा खुलासा हो सकता है. बिहार पुलिस (Bihar Police) ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी केशव उर्फ नागा रांची जाने की फिराक में था. झाझा स्टेशन पर केशव ऊर्फ नागा को पुलिस ने पकड़ लिया. बेगूसराय गोलीकांड पर आज (शुक्रवार को) बेगूसराय के एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं |


ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 10 लोग किए घायल:-

बता दें कि बेगूसराय में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दस लोगों को घायल करने और एक की हत्या करने का आरोपी युवक केशव उर्फ नागा झाझा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपी केशव कुमार उर्फ नागा बिहट वार्ड संख्या 15 का रहने वाला है.

रांची भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी:-

जान लें कि आरोपी केशव उर्फ नागा, मौर्य एक्सप्रेस से रांची भाग रहा था, जिसकी पुलिस को सूचना हो गई थी. झाझा स्टेशन पर जैसे ही मौर्य एक्सप्रेस रुकी, पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और सर्च अभियान चलाकर गोली चलाने वाले आरोपी केशव उर्फ नागा को गिरफ्तार कर लिया. बेगूसराय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई.

बेगूसराय गोलीकांड के सभी चार आरोपी गिरफ्तार:-

गौरतलब है कि बेगूसराय गोलीकांड के सभी चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनकी पहचान केशव, युवराज, अर्जुन और सुमित के रूप में हुई है. बेगूसराय में हुई गोलीबारी में 1 शख्स की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे.

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय में सिलसिलेवार गोलीबारी को लेकर कहा था कि घटना की बारीकी से जांच हो रही है. बेगूसराय की घटना की जैसे ही उन्हें जानकारी मिली उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों को मामले की समुचित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बेगूसराय की घटना बीते मंगलवार को हुई थी.

Comments

Popular posts from this blog

Family May Take Form Of Unmarried Partners, Queer Relationships: Court

Carrots benefits: सर्दियों का सूपरफूड है गाजर, जानें इसे खाने के 5 जबरदस्त फायदे