लखीमपुर में खींचकर खेत ले गए दरिंदे, मैंने रोका तो मुझे मारी लात बस मुझे मेरी बेटियां दिला दो
लखीमपुर खीरी में बुधवार को दो दलित नाबालिग सगी बहनों के शव खेत में पेड़ पर फंदे से लटकते मिले. परिवार ने तीन लोगों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को दो दलित नाबालिग सगी बहनों के शव खेत में पेड़ पर फंदे से लटकते मिले. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई. पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत 4 लोगों पर केस दर्ज किया है. जिसमें में से मुख्य आरोपी छोटू सहित अन्य तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस बीच परिवार ने तीन लोगों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है. मृतक लड़कियों की मां ने बताया है कि मेरी बेटियों को बाइक से आए तीन युवकों ने अगवा किया था. वो दोनों को खींचकर खेत में ले गए और जब मैंने विरोध किया तो मुझे लात मारकर गिरा दिया.
इस घटना से गुस्साए परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने गांव से कुछ किलोमीटर दूर निघासन चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ‘लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर एक खेत में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके पाए गए हैं. शवों पर कोई चोट नहीं मिली. बाकी की बातों का पता पोस्टमार्टम के बाद लगेगा. पुलिस जांच कर रही है’
वहीं मृतक लड़कियों के परिजनों ने बताया कि 15 साल और 17 साल की दो बहनें घर के बाहर बैठी हुई थी. इसी बीच बाइक सवार युवक वहां पहुंच गए. दो लड़कों ने उनकी बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और दोनों को लेकर मौके से फरार हो गए. उसके बाद दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले.
Comments
Post a Comment