एशिया कप से बाहर होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने सदमे में किया टी20 से संन्यास का ऐलान, कहा सिर्फ वनडे और टेस्ट ही खेलूंगा


 एशिया कप (ASIA CUP 2022) के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर आई है. बता दें कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम (MUSHFIQUR RAHIM) ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. एशिया कप 2022 में मुशफिकुर रहीम (MUSHFIQUR RAHIM) की तरफ से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था,


जिसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. अभी मुशफिकुर रहीम (MUSHFIQUR RAHIM) ने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल से ही संन्यास का ऐलान किया है. मुशफिकुर रहीम (MUSHFIQUR RAHIM) ने इस बात का ऐलान अपने सोसल मीडिया के ज़रिए किया है.

मुशफिकुर रहीम (MUSHFIQUR RAHIM) ने अपने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा,

मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करता हूं और टेस्ट और वनडे प्रारूपों के खेल पर फोक्स करना चहाता हूं. मैं मौका मिलने पर फ्रेंचाइज़ी लीग के लिए मौजूद रहूंगा. दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधत्व करने के लिए उत्सुक हूं.”

उन्होंने एशिया कप में खराब प्रदर्शन होने के बाद इस बात का फैसला लिया.

35 साल के मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए कुल 102 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 114.94 की स्ट्राइकरेट से कुल 1500 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 6 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, मुशफिकुर रहीम का सर्वाधिक स्कोर 72 रनों का रहा है.

उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2006 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. वहीं आपना आखिरी टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 में खेला था.

Comments

Popular posts from this blog

Family May Take Form Of Unmarried Partners, Queer Relationships: Court

Carrots benefits: सर्दियों का सूपरफूड है गाजर, जानें इसे खाने के 5 जबरदस्त फायदे