भारतीय कोस्ट गार्ड ने समंदर में फंसे 19 लोगों की एयर लिफ्ट कर जान बचाई

 महाराष्ट्र (Maharashtra) के रत्नागिरी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 19 लोगों से भरा जहाज (ship) समुद्र में डूबने लगा. यह जहाज रत्नागिरी से 40 किमी दूर था. जहाज में पानी भरने से यह अनियंत्रित हो गया


मुंबई: भारतीय कोस्ट गार्ड ने रत्नागिरी के पास गहरे समंदर में फंसे 19 लोगों को एयर लिफ्ट कर जान बचाई, जिनमे 18 भारतीय और एक इथियोपियाई मास्टर शमिल है. कोस्ट गार्ड के मुताबिक Motor Tanker Parth , Gabon flagged vessel से सुबह साढ़े 9 बजे के करीब बचाव की सूचना मिली थी. यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात के खोर फक्कन से न्यू मैंगलोर जा रहा था. पोत से संकट सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों के भीतर एमआरसीसी मुंबई हरकत में आई. समंदर में आसपास गश्त कर रहे दो तटरक्षक जहाजों ICGS सुजीत और आईसीजीएस अपूर्व को वहां के लिए रवाना कर दिया गया. साथ ही उस तरफ मौजूद अन्य व्यापारी जहाजों को सतर्क करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा जाल और NAVTEX चेतावनियां प्रसारित की गईं. कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर के जरिए जहाज में फंसे 19 लोगों बचा लिया गया.

बारिश से बिगड़े हालात :-

जानकारी के मुताबिक यह जहाज यूएई से मैंगलोर जा रहा था. जिस वक्त यह सफर कर रहा था उस वक्त रत्नागिरी में काफी तेज बारिश हो रही थी और खराब मौसम की वजह से समुद्र में तूफान जैसे हालात थे. इस बीच समुद्र में 40 किमी दूर पहुंचे जहाज में पानी भरने लगा. देखते ही देखते जहाज डूबने लगा. ये देख जहाज का कप्तान समझ गया कि अब यह नियंत्रण के बाहर हो चुका है. उसने तुरंत डिस्ट्रेस कॉल कर कोस्ट गार्ड को खबर दी.

Comments

Popular posts from this blog

Tuticorin And Jayalalithaa Death Inquiry Commission Reports To Be Tabled In TN Assembly

The Kapil Sharma Show:-चंदन प्रभाकर ने बताया क्यों छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

बाथरूम में नहाने जा रही थी महिला, तभी बाथटब में दिखा 12.5 फीट लंबा अजगर, फिर जो हुआ...