बाथरूम में नहाने जा रही थी महिला, तभी बाथटब में दिखा 12.5 फीट लंबा अजगर, फिर जो हुआ...

 नई दिल्ली: सांप को देखने के बाद अच्छे से अच्छे लोगों की हालत ख़राब हो जाती है. हम सभी यही चाहते हैं कि हमारा पाला सांप से न पड़े. मगर, सोचिए, यदि सांप आपके घर में या फिर आपके बाथरूम में मिल जाए तो क्या होगा?  अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में 12.5 फीट का एक अजगर मिला! ये अजगर बहुत ही मजे से बाथरूम में घुसकर बाथटब में आनंद ले रहा था! 


मिडीया के मुताबिक, ये वीडिया थाईलैंड का बताया जा रहा है. थाईलैंड की एक महिला जब अपने बाथरूम में गई, तो उसने एक 12.5 फीट लंबे अजगर को देखा. अजगर के सामने दो बिल्लियां भी थीअजगर इन बिल्लियों को खाने की कोशिश करता है. अजगर देखते ही महिला ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया. वन विभाग के कर्मचारी इस सांप को पकड़ कर अपने साथ ले गई.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Tuticorin And Jayalalithaa Death Inquiry Commission Reports To Be Tabled In TN Assembly

The Kapil Sharma Show:-चंदन प्रभाकर ने बताया क्यों छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान